उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवभूमि में सादगी से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित

आज देशभर में बड़ी ही सादगी के साथ स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ मनाई गई. देश के कोने-कोने में आज जगह-जगह पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. हालांकि, इस बार कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आजादी का जश्न मनाया गया.

independence-day- celebrated-with-simplicity-in-uttarakhand
देवभूमि के कोने-कोने में सादगी से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

By

Published : Aug 15, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 9:58 PM IST

देहरादून: 15 अगस्त, यानि स्वतंत्रता दिवस का दिन भारतीय इतिहास के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है. ये वो ही दिन है जब देश ने लंबी गुलामी के बाद आज ही के दिन आजादी हासिल की थी. यही कारण है कि देश में इस दिन को खास पर्व की तरह मनाया जाता है. देश आज 74वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. इस मौके पर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. स्कूलों, जिला मुख्यालयों, राजनीतिक दलों के दफ्तरों, सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए देश के लिए जान की बाजी लगाने वाले वीरों को याद किया गया.

देवभूमि में सादगी से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस.

देहरादून भाजपा मुख्यालय में किया गया ध्वजारोहण

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. भाजपा मुख्यालय पर आज ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत समेत पौड़ी सांसद और तमाम पार्टी के नेता मौजूद रहे. ध्वजारोहण के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने देश और प्रदेश वासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश की आजादी तो देशवासियों को मिल चुकी है लेकिन अब इस आजाद देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सब की है.

हरिद्वार कलेक्ट्रेट में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वार कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया. इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी सी रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई ने ध्वज को सलामी दी. अपने संबोधन में मदन कौशिक ने सभी को नशील पदार्थों का सेवन न करने, नशीली दवाओं का बहिष्कार और नशे की लत को समाप्त कर स्वस्थ समाज के निर्माण करने की शपथ दिलाई. साथ ही इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कोरोना संक्रमण के उपचार के बाद स्वस्थ हुए लोगों को माला पहना कर तथा पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया. कोरना काल में विशिष्ट सेवायें देने वाले कोरोना योद्धाओं (प्रशासन तथा पुलिस) को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस दौरान जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने कहा कि इस साल स्वतंत्रता दिवस की प्रासंगिकता और अधिक हो गयी है. पहले हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने एक शक्तिशाली शासितों से लड़ाई लड़कर आजादी पायी थी और अब आज देश के प्रत्येक नागरिक कोरोनो संकट से लड़कर संर्घष कर जीतने की चुनौती खड़ी है. हम सबको मिलकर इस चुनौती से लड़ना है.

हरिद्वार में युवाओं ने दिया स्वच्छ भारत का संदेश

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हरिद्वार के युवाओं ने लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने लोगों को अपने आसपास कूड़ा-कचरा न करने और साफ-सफाई का संदेश दिया. इस दौरान साइकिल रैली निकाल रहे युवाओं ने रास्ते में मिलेने वाले कूड़े को उठाकर कूड़ेदान में डाला. उन्होंने लोगों से स्वच्छ भारत की अपील भी की. बीइंग भागीरथ संस्था के सदस्य शुभम विश्नोई ने बताया कि कोरोना के कारण बड़े की सूक्ष्म तरीके से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है.

स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

लक्सर में 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया. इस दौरान उनके परिजनों को भई सम्मानित किया गया. उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया. उप जिलाधिकारी ने कहा कि हमें आजादी यूं ही नहीं मिली है, इसके लिए बड़े-बड़े आंदोलन किये गए हैं. जिन लोगों ने बलिदान दिया है उनके प्रति हमारा फर्ज बनता है कि हम उनका सम्मान करें.

पहाड़ों की रानी मसूरी में सादगी से मना स्वतंत्रता दिवस

पहाड़ों की रानी मसूरी में 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी लोगों ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम किया. मसूरी कोतवाली में कोतवाल देवेंद्र असवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर उन्होंने पुलिस जवानों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई. मसूरी कांग्रेस ने भी मसूरी के शहीद स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट और मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर सभी ने देश की आजादी में अपनी जान की आहुति और देश की स्वतंत्रता में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को याद किया.

मसूरी गांधी चौक पर सार्वजनिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गणेश जोशी और पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर विधायक गणेश जोशी ने देश की अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी लोगों को एकजुट होकर आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की.

ITBP ने भी हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

मसूरी में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस ने भी 74वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. इस मौके पर आईजी पीएस पापटा ने शहीद स्मारक में पुष्पांजलि चक्र समर्पित कर शहीदों की शहादत को याद किया. साथ ही अकादमी के अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों व उनके परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी.

वहीं, मसूरी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रोबस्ट वर्ल्ड संस्था द्वारा पर्यावरण को संरक्षण का संदेश दिया गया. इस मौके पर संस्था द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के रंग पर आधारित विभिन्न प्रकार के फल और सब्जियों के बीज से बने राष्ट्रीय ध्वज मसूरी के मसूरी विधायक गणेश जोशी, डीएफओ कहकशा नसीम सहित अन्य मसूरी के लोगों को भेंट किए गए.

टिहरी में सम्मानित किये गये कोरोना वॉरियर्स

74वां स्वतंत्रता दिवस जिला मुख्यालय सहित जनपद भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन प्रांगण में आयोजित सामूहिक ध्वजारोहण कार्य्रकम में प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने ध्वजारोहण किया. वहीं, जिला कार्यालय में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, जिला न्यायालय में जिला न्यायाधीश, पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिला मुख्यालय व क्षेत्रीय कार्यालयों/संस्थानों सहित समूचे जनपद में 74 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. जिला मुख्यालय पर आयोजित सामूहिक कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने बतौर मुख्य आथिति शिरकत करते हुए कहा कि आज देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर नायकों को याद करने का दिन है.


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकास भवन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में कोरोना वॉरियर्स को भी सम्मानित किया गया. जिसमें में कृषि मंत्री सहित जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने 95 कोरोना वॉरियर्स को शॉल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया. कोरोना वॉरियर्स में स्वास्थ्य के -18, पुलिस-07, नगर निकायों के सफाई नायक-08, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां-09, पीआरडी सेवक-02, समस्त प्रधान संघटन-09, राजस्व विभाग-18, ग्राम विकास विभाग के 16 अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी ने स्वतंत्रता दिवस 2020 के अवसर पर विशिष्ट सेवाओं के लिए, सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक, भारत के गृह मंत्री द्वारा अन्वेषण उत्कृष्टता हेतु वर्ष 2020 के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक, पुलिस महानिदेशक द्वारा उत्कृष्ट सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के नाम पढ़कर सुनाए. सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह हेतु जनपद टिहरी गढ़वाल से निरीक्षक अभिसूचना रमेश सजवाण, निरीक्षक आरके सकलानी थाना मुनि की रेती और थानाध्यक्ष थत्यूड संजीव कुमार का नाम घोषित हुआ है, जिन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया.

योग के माध्यम से स्वाधीनता सेनानियों को किया याद

हल्द्वानी में स्वतंत्र दिवस के मौके पर लोगों ने योग के माध्यम से स्वाधीनता सेनानियों को याद किया. हल्दुचौड़ में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हाथ में झंडा लेकर युवाओं ने योग किया.योगाचार्य प्रकाश पांडे ने युवाओं को योग सिखाते हुए स्वतंत्रता के सेनानियों को याद किया. उन्होंने कहा जिस तरह से स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने बलिदान को देते हुए भारत को अंग्रेजों से मुक्ति दिलाई है उसी तरह हम सभी को योग कर रोग से मुक्ति पाने की जरूरत है. उन्होंने कहा बदलते समय में योग की आवश्यकता है, जिसको देखते हुए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों को योग से जोड़ने का काम किया गया है.

नैनीताल हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने किया ध्वजारोहण

नैनीताल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ ने नैनीताल हाईकोर्ट में ध्वजारोहण किया. इस दौरान सभी न्यायाधीश व रजिस्ट्रार मौजूद रहे. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ ने देश और प्रदेशवासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी. साथ ही उन्होंने कहा की देशवासियों से कोविड जैसी महामारी में खुद को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा आज एक अच्छा दिन है नई पीढ़ी को बताने के लिए कि हमारे पूर्वजों ने देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए क्या कुछ किया.लिहाजा आज का दिन उन्हें नमन करने का दिन है

काशीपुर में सादगी से मना स्वतंत्रता दिवस

उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में भी बड़ी ही सादगी से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक ध्वजारोहण किया गया. इस मौके पर श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज समेत शहर के विभिन्न विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया. काशीपुर कोतवाली, अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, एसडीएम ऑफिस, नगर निगम कार्यालय समेत विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मनाया गया.

अल्मोड़ा में सराहनीय काम करने वालों को किया गया सम्मानित

देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा पुलिस लाइन में झंडारोहण किया गया. कोरोना के कारण यहां भी सादगी से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कोरोना काल में ड्यूटी के अतिरिक्त मानवीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों, महिला आरक्षी अभिसूचना इकाई अल्मोड़ा हेमा ऐठानी व रानीखेत थाने के कॉन्स्टेबल दिलीप को सराहनीय सेवा सम्मान व पदक से सम्मानित किया. वहीं अल्मोड़ा ने नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक कराने के लिए ऑनलाईन वीडियोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया था. जिस प्रतियोगिता में 91 लोगों ने समाज को नशामुक्त बनाने के लिए वीडियो संदेश दिया था. आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन प्रतिभागियों में 3 लोगों को भी सम्मानित किया गया.

रामनगर के नायकों की याद में 2 साल से बांट रहे हैं प्रसाद

स्वंतत्रता दिवस के मौके पर रामनगर में रानीखेत रोड पर चाय का ठेला लगाने वाले चंद्रप्रकाश कांडपाल हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सैकड़ों लोगों को प्रसाद बांटते हैं. इसके साथ ही चंद्रप्रकाश कांडपाल आस-पास की साफ-सफाई की भी पूरा ध्यान रखते हैं. देश से प्रेम करने वाले चंद्रप्रकाश कांडपाल कहते हैं कि जिन लोगों की वजह से हमनें आजादी पाई है वे उनकी यादों में पिछले 2 सालों से लगातार प्रसाद बांट रहे हैं.

बेरीनाग में पौधारोपण और सफाई अभियान

बेरीनाग के विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. शहीद स्माकर में पूर्व सैनिक संगठन ने देश की आजादी में शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को श्रद्धांजलि दी. तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी ने और विकास खंड कार्यालय में ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला, जिला सहकारी बैंक में भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट और नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष ने झंडारोहण किया. नगर पंचायत और तहसील कर्मचारियों ने पौधारोपण और सफाई अभियान चलाया. कोरोना के कारण स्कूलों में सादगी पूर्व झंडारोहण किया गया.

सोमेश्वर घाटी में याद किये गये आजादी के नायक

सोमेश्वर घाटी में आजादी की 74वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस मौके पर बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ ही सोमेश्वर पुलिस और राजकीय महाविद्यालय में ध्वजारोहण कर आजादी के नायकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके अलावा घाटी बोरारौ में अनेक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. देश के शहीदों के साथ क्षेत्र के 58 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों को भी इस मौके पर याद किया गया. बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने हुकुम सिंह बोरा स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सोमेश्वर पुलिस थाने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह मीणा ने नशे के खिलाफ चलाए गए ऑनलाइन अभियान के प्रतिभागियों को ध्वजारोहण के बाद थाना अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

बाजपुर में युवाओं ने किया पौधारोपण

बाजपुर में 15 अगस्त का जश्न बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर युवाओं ने देश के लिए अपना बलिदान देते वाले वीर नायकों को याद किया. साथ ही इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौधारोपण का कार्य भी किया. युवाओं ने कहा कि वह इन पौधों की देखरेख भी स्वयं करेंगे.

खटीमा में धामी ने स्वत्रंतता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में भी स्वतंत्रता दिवस सादगी से मनाया गया. इस मौके पर विधायक पुष्कर धामी ने स्थानीय प्रशासन के साथ स्वत्रंतता संग्राम सेनानियों के परिजनों व राज्य आंदोलनकारियों के घर जाकर उन्हें सम्मानित किया.

Last Updated : Aug 15, 2020, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details