उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस की धूम, हर तरफ आजादी का जश्न

उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही. इस दौरान पूरे प्रदेश में ध्वजारोहण किया गया. सभी लोग देशभक्ति में डूबे नजर आए. जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए. जहां विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया.

Independence Day 2022 Celebrated in Uttarakhand
उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस की धूम

By

Published : Aug 15, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 4:28 PM IST

देहरादूनः आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. उत्तराखंड में भी आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने देश और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही राजभवन के कर्मचारियों से भेंट कर मिष्ठान वितरित किया. उधर, प्रदेशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही.

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने फहराया तिरंगाःउत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. राज्यपाल (Uttarakhand Governor Gurmit Singh) ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीद जवानों को नमन करते हुए कहा कि देश उनके योगदान को कभी भुला नहीं सकता. प्रत्येक नागरिक को संकल्प लेना चाहिए कि देश की समृद्धि, सुरक्षा के लिए अपना योगदान दें. राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड वीर भूमि है और राष्ट्रनिर्माण ने हमारे प्रदेश की अहम भूमिका है. आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा. प्रत्येक प्रदेशवासी को उत्तराखंड नवनिर्माण में सहयोग देना होगा.

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने राजभवन में किया ध्वजारोहण.

डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय में किया ध्वजारोहणःउत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार (Uttarakhand DGP Ashok Kumar) ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया. इस दौरान डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और इसके बाद उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान कर सभी पदक विजेताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश विकासशील की श्रेणी से बढ़कर विकसित देश की ओर अग्रसर हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम अपने राष्ट्र हित में निर्णय स्वयं लेने में सक्षम हैं. कुछ असमाजिक तत्व हमारे देश को जाति, धर्म, क्षेत्र के नाम पर बांटने का प्रयास कर रही है. ये ताकतें राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए सबसे बड़ा खतरा है.

रुद्रप्रयाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 90 अधिकारी और कर्मचारी सम्मानितःआजादी की 75वीं वर्षगांठ पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के समापन के बाद राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का पूरा-पूरा ध्यान रखें और ध्वज को अपने घरों में सुरक्षित रखें. वहीं, डीएम ने जिला कार्यालय में विभिन्न विभागों में कार्यरत 90 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं, जिलाधिकारी ने जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने के लिए प्रचार-प्रसार जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस की धूम.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ धाम में आजादी का जश्न, भारत माता के जयकारों से गूंजी केदारपुरी

काशीपुर में स्वतंत्रता दिवस की धूमःस्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काशीपुर में आज प्रभात फेरी निकाली. जिसमें अधिकारियों, स्कूली बच्चों के साथ विभिन्न राजनैतिक एवं गैर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया. प्रभात फेरी के दौरान स्कूली बच्चों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भारत माता की जय, वंदे मातरम, स्वतंत्रता दिवस अमर रहे, देश के अमर शहीद अमर रहे का उद्घोष करते नजर आए. प्रभात फेरी के आयोजकों ने बताया कि आजादी से पूर्व अंग्रेजों के खिलाफ इसी स्थान से प्रभातफेरी निकाली जाती थी. वहीं, आजादी मिलने के बाद से यह प्रभात फेरी नगर पालिका की ओर से लगातार निकाली जाती रही है.

रामनगर में वंदे मातरम गौरव गान का आयोजनःरामनगर के प्राथमिक विद्यालय लखनपुर में वंदे मातरम गौरव गान का आयोजन हुआ. इस दौरान वंदे मातरम के स्वरों से पूरा प्राथमिक विद्यालय का प्रांगण देशमय हो गया. उधर, हल्द्वानीमें मीडिया सेंटर में जिला सूचना अधिकारी ज्योति सुंदरियाल ने तिरंगा फहराया. उन्होंने कहा कि देश की एकजुटता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा. सभी का यही उद्देश्य होना चाहिए कि हम देश की खुशहाली और तरक्की को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं.

पहाड़ों की रानी मसूरी में स्वतंत्रता दिवस का जश्नःमसूरी में सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. मसूरी कोतवाली में कोतवाल दिगपाल सिंह ने तिरंगा फहराया. साथ ही सभी पुलिस अधिकारी व जवानों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई. इस मौके पर दो पुलिस कांस्टेबल को पर्यटन सीजन में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में योगदान देने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वहीं, उन्होंने लोगों से कहीं भी राष्ट्रीय ध्वज गिरा मिलने पर उसे सम्मान पूर्वक और नियमों के तहत निस्तारण करने की अपील की.

ये भी पढ़ेंःमसूरी में पहले स्वतंत्रता दिवस पर सार्वजनिक तौर पर नहीं फहराया गया था तिरंगा, जानिए वजह

पौड़ी में 8 पुलिसकर्मी सम्मानितःकोटद्वार और पौड़ी में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. कोटद्वार अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल ने पौड़ी जिले के 8 पुलिस जवानों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया. इस मौके पर आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने आयुक्त कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमारे देश में विभिन्न प्रांत, जाति, धर्म, भाषा होने के बावजूद हम एकजुट होकर अनेक उपलब्धियां प्राप्त कर रहे हैं. साथ ही आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.

भारत नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी कैंप में झंडारोहणःभारत नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने जगह-जगह कैंप पर झंडारोहण किया. इसके अलावा स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) धूमधाम से मनाया गया. स्थानीय लोगों ने जगह-जगह मिठाइयां भी बांटी. इसके अलावा सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा लहराता नजर आया.

Last Updated : Aug 15, 2022, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details