उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया मसूरी, धूमधाम से मनाया गया आजादी का पर्व - उत्तराखंड न्यूज

देशभर में आज आजादी का जश्न उत्साह और गर्व के साथ मनाया जा रहा है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर जंगह तिरंगा फहराया जा रहा है और वीरों को याद किया जा रहा है.

मसूरी

By

Published : Aug 15, 2019, 5:33 PM IST

Updated : Aug 15, 2019, 6:04 PM IST

मसूरी:73वां स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को मसूरी में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पहाड़ों की रानी की फिजाओं में राष्ट्रभक्ति की रंगत घुली नजर आयी. इस मौके पर मसूरी में कई कार्यक्रम किए गए. सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में जहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है तो वहीं, स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली.

देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया मसूरी

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के मसूरी परेड ग्राउंड में सेनानी प्रशासन परमिंदर सिंह ने ध्‍वजारोहण किया. इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और जवानों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. सेनानी प्रशासन परमिंदर सिंह कहा कि यह समय देश के शहीदों को याद करने का भी है. जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की आजादी में अपना योगदान दिया. देश के सामने कई चुनौतियां हैं. जिसका सामना करने के लिए सभी को एक साथ खड़ा होना पड़ेगा.

पढ़ें- सिपाही सुनीत नेगी को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि, 6 साल पहले मुठभेड़ में गई थी जान

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ध्‍वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की अखंडता को बचाए रखने का संकल्प लेना चाहिए. हमारा देश बड़ी त्याग तपस्या और बलिदान के बाद आजाद हुआ है. इस बार का स्वतंत्र दिवस अपने आप में काफी महत्व रखता है. क्योंकि आज पूरे देश में तिरंगा फहराया जा रहा है. केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A को समाप्त कर पूरे देश में एक निशान, एक विधान को लागू कर दिया है.

Last Updated : Aug 15, 2019, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details