मसूरी:73वां स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को मसूरी में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पहाड़ों की रानी की फिजाओं में राष्ट्रभक्ति की रंगत घुली नजर आयी. इस मौके पर मसूरी में कई कार्यक्रम किए गए. सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में जहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है तो वहीं, स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली.
भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के मसूरी परेड ग्राउंड में सेनानी प्रशासन परमिंदर सिंह ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और जवानों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. सेनानी प्रशासन परमिंदर सिंह कहा कि यह समय देश के शहीदों को याद करने का भी है. जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की आजादी में अपना योगदान दिया. देश के सामने कई चुनौतियां हैं. जिसका सामना करने के लिए सभी को एक साथ खड़ा होना पड़ेगा.