देहरादून: जहां पूरे भारत में प्याज के बढ़ते दामों ने लोगों का हाल बुरा कर रखा है. इससे प्रदेश की राजधानी भी अछूती नहीं है. दून मंडी में प्याज के दाम 80 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, शहर में अब प्याज की फुटकर कीमत 100-120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. समिति की तरफ मंडी में लगाये जा रहे काउंटर भी बंद हो गए हैं. वहीं, सोमवार को अफगानिस्तान, मिस्र और टर्की से प्याज आयात किया जा रहा है. जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि प्याज के दामों में शायद कुछ कंट्रोल हो.
पिछले काफी समय से बढ़े प्याज के दामों में सोमवार को उछाल आ जाने से लोगों की जेब पर भारी असर देखने को मिल रहा है. अलवर से प्याज की आवक घटने से ज्यादातर स्थानों पर रिटेल में प्याज की कीमत 100 रुपये से 120 रुपये तक पहुंच गई है. हालांकि, शाम तक अमृतसर की मंडी से होते हुए अफगानिस्तान का प्याज देहरादून पहुंच गया है. अफगानिस्तान का प्याज आने से थोक और फुटकर कीमतों में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है.