उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: फिर प्याज के तेवर हुए 'लाल', दूसरे देशों से किया जाएगा आयात

बढ़े प्याज के दामों में सोमवार को उछाल आ जाने से लोगों की जेब पर भारी असर देखने को मिल रहा है. इसके चलते बाहरी देशों से प्याज का आयात किया जा रहा है.

onion-has-increased-problems
प्याज के बढ़ते दामों ने बढ़ाई प्रदेश की मुश्किलें.

By

Published : Dec 3, 2019, 7:04 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 8:05 PM IST

देहरादून: जहां पूरे भारत में प्याज के बढ़ते दामों ने लोगों का हाल बुरा कर रखा है. इससे प्रदेश की राजधानी भी अछूती नहीं है. दून मंडी में प्याज के दाम 80 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, शहर में अब प्याज की फुटकर कीमत 100-120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. समिति की तरफ मंडी में लगाये जा रहे काउंटर भी बंद हो गए हैं. वहीं, सोमवार को अफगानिस्तान, मिस्र और टर्की से प्याज आयात किया जा रहा है. जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि प्याज के दामों में शायद कुछ कंट्रोल हो.

पिछले काफी समय से बढ़े प्याज के दामों में सोमवार को उछाल आ जाने से लोगों की जेब पर भारी असर देखने को मिल रहा है. अलवर से प्याज की आवक घटने से ज्यादातर स्थानों पर रिटेल में प्याज की कीमत 100 रुपये से 120 रुपये तक पहुंच गई है. हालांकि, शाम तक अमृतसर की मंडी से होते हुए अफगानिस्तान का प्याज देहरादून पहुंच गया है. अफगानिस्तान का प्याज आने से थोक और फुटकर कीमतों में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है.

प्याज के बढ़ते दामों ने बढ़ाई प्रदेश की मुश्किलें.

ये भी पढ़ें:डबल इंजन की सरकार में महंगाई से जनता बेहाल, कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन

निरंजनपुर मंडी सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि प्याज की कमी के मामले में भारत सरकार के अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड के हालातों का जायजा लिया. भारत सरकार ने प्रदेश की अलग-अलग मंडियों से डिमांड मांगी है. वहीं, मंडी में 10 हजार क्विंटल प्याज की डिमांड की गई है, इसमें से करीब 6 हजार कुंतल अकेले देहरादून के लिए मंगाया गया है और 4 हजार क्विंटल गढ़वाल मंडल की डिमांड है. पूरे प्रदेश के लिए 15,333 क्विंटल प्याज की डिमांड की गई है.

Last Updated : Dec 3, 2019, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details