उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ओवर स्पीड वाहनों पर नजर रखेंगी चार नई इंटरसेप्टर, लेजर स्पीड गन 2 किमी दूर से पकड़ेगा गति

इंटरसेप्टर वाहन अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित है. इनमें लेजर स्पीड रडार गन, ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन, डेशबोर्ड कैमरा, रियर कैमरा, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, एलइडी डिस्पले, बार लाइट, बैटरी बैकअप के लिए इनवर्टर और कलर प्रिंटर भी लगा हुआ है.

ओवर स्पीड वाहनों पर नजर रखेंगी इंटरसेप्टर वाहन.

By

Published : Jun 13, 2019, 1:55 AM IST

देहरादून:प्रदेश में बढ़ रही सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग ने चार नये इंटरसेप्टर वाहन खरीदे हैं. इन्हें चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह और नैनीताल में तैनात किया जाएगा. चारों इंटरसेप्टर को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह इंटरसेप्टर वाहन सड़क पर चल रही तेज गति के साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले की गतिविधि को कैप्चर करेंगे.

ओवर स्पीड वाहनों पर नजर रखेंगी इंटरसेप्टर वाहन.

पिछले साल चारों जिलों में करीब 80 प्रतिशत दुर्घटनाएं हुई हैं. इसको देखते हुए इन इंटरसेप्टर वाहनों को देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल इन गाड़ियों को भेजा गया है. महकमे का दावा है कि इन वाहनों के जरिए बढ़ती दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी. इंटरसेप्टर वाहन में खास बात यह है कि ये अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित है. इनमें लेजर स्पीड रडार गन, ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन, डेशबोर्ड कैमरा, रियर कैमरा, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, एलइडी डिस्पले, बार लाइट, बैटरी बैकअप के लिए इनवर्टर और कलर प्रिंटर भी लगा हुआ है.

ये भी पढ़ेंःदेवभूमि में बदला मौसम का मिजाज, अंधड़ के साथ बारिश शुरू


इंटरसेप्टर गाड़ी 2 किलोमीटर से भी अधिक दूरी से किसी भी गाड़ी की रफ्तार को पकड़ लेगा. इसके कैमरे किसी भी मौसम में सटीक काम करने में सक्षम हैं. परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि ज्यादातर हादसे नैनीताल, उधमसिंह नगर, देहरादून और हरिद्वार में होते रहे है, इसलिए जिलों के लिए इन गाड़ियों की व्यवस्था की गई है. बाद में पहाड़ी क्षेत्रों में भी इसका उपयोग किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details