देहरादून:उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों में टोल टैक्स बढ़ने के चलते अब इसका असर बसों के किराए पर भी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. उत्तराखंड परिवहन निगम ने भी टोल टैक्स बढ़ने के बाद किराए में बढ़ोत्तरी करने का फैसला ले लिया है. हालांकि इसका असर उन्हीं रूट पर पड़ेगा, जहां निगम की बसों को ज्यादा टोल टैक्स देना होगा.
उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में अब लोगों को बढ़ा हुआ किराया देना होगा. पिछले दिनों हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ने के बाद इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. एक तरफ लोगों को निजी गाड़ियों पर ज्यादा टैक्स देना होगा तो वहीं परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी जेब ढीली करनी होगी. बता दें कि हाईवे पर टोल टैक्स में 10 से 20% तक बढ़ोत्तरी की गई है.