उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के लाखों लोग हर साल कर रहे विदेशों का रुख, पासपोर्ट आवेदकों की संख्या में इजाफा - देहरादून हिंदी समाचार

उत्तराखंड में हर साल लाखों युवा नौकरी और पढ़ाई के सिलसिले में विदेशों का रुख कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि हर साल इनकी तादात 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ रही है.

dehradun
बड़ी तादात में लोग जा रहे विदेश

By

Published : Jan 20, 2020, 3:27 PM IST

देहरादून:देश के साथ ही प्रदेश के भी लाखों युवा हर साल विदेशों का रुख कर रहे हैं. इसमें कुछ युवा नौकरी की तलाश में जा रहे हैं तो कुछ विदेश भ्रमण के लिए. वहीं, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून से मिली जानकारी के मुताबिक साल 2019 में प्रदेश के लगभग 1 लाख 10 हजार लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था.

बड़ी तादात में लोग जा रहे विदेश

पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि विदेश का रुख करने वाले लोगों की संख्या प्रदेश में हर साल 20 से 25% तक बढ़ रही है, जिसमें 18 से 30 साल के उम्र वाले युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है. इसमें से कुछ युवा जहां पढ़ाई करने या नौकरी के सिलसिले में विदेशों का रुख कर रहे हैं, तो कुछ तो कुछ लोग सैर-सपाटे के लिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेः राजधानी को 'स्मार्ट' बनाने के लिए नए ट्रैफिक प्लान पर काम तेज, इन जगहों पर होगा वन-वे ट्रैफिक

वहीं, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ऋषि अंगरा ने बताया कि प्रदेश के लोग हर साल बड़ी तादाद में पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं, जिसमें पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या कम है. अंगरा ने बताया कि प्रदेश के लाखों युवा हर साल नौकरी और पढ़ाई के सिलसिले में विदेशों का रुख कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details