देहरादून: कोरोना संकट के बीच विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जारी है. अनलॉक-5 में मिली छूट के बाद चारधाम यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब तक कुल 1.55 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर पहुंच चुके हैं. ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. बता दें, बीते रोज चारधाम यात्रा पर कुल 3800 से ज्यादा लोग दर्शन के लिए पहुंचे. वहीं बदरीनाथ धाम 2,112 श्रद्धालु पहुंचे.
चारधाम यात्रा पर पहुंचे श्रद्धालु
वहीं, प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान टूरिज्म पूरी तरह से ठप हो गया था, लेकिन अनलॉक-5 की गाइलाइन के बाद लोगों ने घर से बाहर निकाला शुरू किया. वहीं अनलॉक-5 की गाइलाइन में छूट मिलने के बाद अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं को भी चारधाम यात्रा की अनुमति दी गई. जिसके बाद यात्रियों का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ रहा है.