उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Home Guard: होमगार्ड को होली के पहले तोहफा, इतनी बढ़ गई सैलरी - Home Guard Department in Uttarakhand

होमगार्डों को उत्तराखंड सरकार ने होली का तोहफा दिया है. लंबे इंतजार के बाद होमगार्डों के मानदेय में बढ़ोत्तरी की गई है. प्रदेश के कई सुगम और दुर्गम इलाकों में होमगार्ड पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं. लेकिन वेतन विसंगतियों को लेकर वो समय-समय पर आवाज उठाते रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 28, 2023, 11:10 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड शासन ने होमगार्ड विभाग में अवैतनिक अधिकारियों से जुड़ा एक आदेश जारी किया है. जिसमें इन अधिकारियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी की गई है. शासन के इस आदेश के बाद विभाग में आवेदन अधिकारियों के वेतन में ₹500 की बढ़ोत्तरी हुई है.

उत्तराखंड होमगार्ड विभाग में कार्यरत अवैतनिक अधिकारियों को होली से पहले सरकार ने खुशखबरी दी है. दरअसल, काफी समय से प्रस्तावित विभाग के अवैतनिक अधिकारियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी का आदेश जारी कर दिया गया है. इस आदेश के अनुसार अवैतनिक अधिकारी जिसमें प्लाटून कमांडर सहायक कंपनी कमांडर और कंपनी कमांडर शामिल हैं, इन सभी के वेतन में ₹500 की बढ़ोत्तरी की गई है.

शासन ने अवैतनिक प्लाटून कमांडर के मानदेय को 1500 प्रति माह बढ़ाया है. इससे अब इनका वेतन 26,500 हो जाएगा. इसके अलावा अवैतनिक सहायक कंपनी कमांडर के मानदेय को ₹1700 प्रतिमाह बढ़ाया गया है. अब इनका वेतन 26,700 हो जाएगा. उधर अवैतनिक कंपनी कमांडर का मानदेय ₹2000 प्रति माह बढ़ाया गया है. अब इनका वेतन 27,000 रुपए प्रति माह हो गया है. अवैतनिक अधिकारियों को होमगार्ड से अधिक मानदेय के रूप में प्रतिमाह यह धनराशि दी जाती थी जिसमें ₹500 की बढ़ोतरी की गई है.
पढ़ें-Home guard weapon: एसएलआर और पिस्टल से लैस होंगे होमगार्ड, अपराधियों के छूटेंगे पसीने

बता दें कि राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद पिछले कुछ समय में होमगार्ड की सहूलियत को लेकर कुछ नए फैसले किए गए हैं. खासतौर पर आईजी केवल खुराना के होमगार्ड की जिम्मेदारी लेने के बाद से ही कुछ नए बदलाव भी देखने को मिले हैं. उधर अब अवैतनिक अधिकारियों के लिए शासन ने मानदेय बढ़ोत्तरी को लेकर आदेश जारी कर होली से पहले उन्हें तोहफा दिया है.

होमगार्ड विभाग की तरफ से इसके लिए पूर्व में प्रस्ताव भेजा गया था. यही नहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी होमगार्डस के वेतन से जुड़ी घोषणा भी की थी. पूर्व में सभी होमगार्ड कर्मियों के वेतन में बढ़ोत्तरी का फैसला लिया जा चुका है. पूर्व में जहां करीब ₹13,500 राज्य के होमगार्ड को दिए जाते थे तो वहीं इनके वेतन में बढ़ोत्तरी करते हुए अब ₹25,000 तक होमगार्ड्स पा रहे हैं. इस बढ़ोत्तरी के बाद अवैतनिक अधिकारियों के वेतन में भी कुछ बढ़ोत्तरी की उम्मीद जताई जा रही थी. जिसे सरकार ने मंजूरी देते हुए शासन ने इस पर आदेश जारी कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details