देहरादून: आगामी 7 मई को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2019 की शुरुआत होने जा रही है. यात्रा शुरू होने में महज अब 18 दिन का समय ही शेष रह गया है, लेकिन यात्रा की तैयारियां अभी अधूरी हैं.
उत्तराखंडः चारधाम यात्रा शुरू होने में बचे 18 दिन और अभी चिन्हित किए जा रहे डेंजर जोन - चारधाम यात्रा 2019
चारधाम यात्रा 2019 से जुड़ी तैयारियों को लेकर देहरादून एआरटीओ अरविंद पांडेय का कहना है कि चारधाम यात्रा मार्ग में डेंजर जोन चिह्नित करने का कार्य किया जा रहा है. जिसके बाद संबंधित विभाग को मार्ग की मरम्मत के आदेश दिए जाएंगे.
चारधाम यात्रा 2019 से जुड़ी तैयारियों को लेकर देहरादून एआरटीओ अरविंद पांडेय का कहना है कि चारधाम यात्रा मार्ग में डेंजर जोन चिह्नित करने का कार्य किया जा रहा है. जिसके बाद संबंधित विभाग को मार्ग की मरम्मत के आदेश दिए जाएंगे. इसके तहत कार्यदाई संस्था द्वारा यात्रा मार्ग में श्राइन बोर्ड और पैराफिट इत्यादि लगाने का काम किया जाएगा.
बहरहाल, चारधाम यात्रा शुरू होने में कुल 18 दिन शेष है, लेकिन यात्रा से जुड़ी तैयारियां अभी तक अधूरी हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि इन 18 दिनों में यात्रा मार्ग ठीक हो पाता है या नहीं.