उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: पैसिफिक ग्रुप के ऑफिसों में इनकम टैक्स विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप

देहरादून स्थित पैसिफिक ग्रुप के अलग-अलग ऑफिस में इनकम टैक्स के छापेमारी की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

Income Tax Department
पैसिफिक ग्रुप के ऑफिस में इनकम टैक्स की छापेमारी

By

Published : Nov 17, 2021, 12:41 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 2:15 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून स्थित पैसिफिक ग्रुप के अलग-अलग ऑफिसों में इनकम टैक्स (Income Tax Department) ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है. इस दौरान इनकम टैक्स की टीम ने टैक्स चोरी से संबंधित कई अहम दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है. देहरादून के साथ ग्रुप के दिल्ली स्थित ऑफिसों में भी छापेमारी की सूचना है.

देहरादून के राजपुर क्षेत्र स्थित पैसिफिक मॉल में ही ग्रुप के लेमन ट्री होटल के ऑफिस में भी इनकम टैक्स की टीम कंपनी से जुड़े दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है. बताया जा रहा है कि पैसिफिक ग्रुप के अलग-अलग कार्यालयों में इनकम टैक्स की अलग-अलग टीमें कार्रवाई कर टैक्स चोरी से संबंधित कई अहम दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है. इनमें सहस्त्रधारा रोड स्थित पैसिफिक गोल्फ रियल एस्टेट कंपनी भी शामिल है.

पढ़ें:11 दिसंबर को IMA की पासिंग आउट परेड, बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति कोविंद हो सकते हैं शामिल

हालांकि, किसी गड़बड़ी को लेकर अभी अधिकारिक पुष्टि इनकम टैक्स द्वारा नहीं की गई है. बता दें कि, पैसिफिक ग्रुप के होटल, रियल एस्टेट, मॉल्स जैसे व्यवसायिक संस्थानों के देहरादून में कई ऑफिस ऐसे हैं, जहां इनकम टैक्स की टीम ने अलग-अलग छापेमारी की कार्रवाई की है. ऐसे में यह कार्रवाई अभी भी जारी है.

Last Updated : Nov 17, 2021, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details