ऋषिकेश: आयकर विभाग की टीमों ने क्षेत्र के दो बड़े प्रतिष्ठानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. आयकर विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई तिलक रोड स्थित शिवालिक प्रॉपर्टी और झंडाचौक के गढ़वाल ज्वेलर्स की दुकान में की. छापेमारी करने पंहुची आयकर विभाग की टीम ऋषिकेश रेंज की बताई जा रही है.
इस छापेमारी में आयकर विभाग के लगभग 20 अधिकारी शामिल रहे. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की टीमें भी मौके पर तैनात रही. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने दोनों संस्थानों से अहम दस्तावेज जब्त किये.