उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः वैश्य नर्सिंग होम में इनकम टैक्स की छापेमारी, मचा हड़कंप

देहरादून के नामी वैश्य नर्सिंग होम में आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया. छापामार टीम टैक्स चोरी के अहम दस्तावेज को खंगालने में जुटी है.

छापेमारी
वैश्य नर्सिंग होम में इनकम टैक्स की छापेमारी

By

Published : Jan 30, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 7:47 PM IST

देहरादून: राजधानी के ओल्ड सर्वे रोड स्थित नामी वैश्य नर्सिंग होम में उस वक्त हड़कंप मच गया. गुरुवार को एकाएक 13 लोगों की आयकर विभाग की टीम ने टैक्स चोरी की शिकायत पर अस्पताल पहुंचकर छापेमारी की कार्रवाई की. इनकम टैक्स टीम फिलहाल अस्पताल से कई अहम दस्तावेज को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है. इस वक्त अस्पताल परिसर में पुलिस टीम को तैनात किया गया है. जिनके द्वारा अस्पताल के कर्मचारियों पर निगरानी रखी जा रही है. हालांकि इस बीच अस्पताल में आने वाले मरीजों का उपचार जारी है.


जानकारी के मुताबिक, लंबे समय से इनकम टैक्स को वैश्य नर्सिंग होम से टैक्स चोरी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी. जिसके आधार पर गुरुवार को थाना डालनवाला पुलिस टीम के सहयोग आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.

वैश्य नर्सिंग होम में इनकम टैक्स की छापेमारी

पढ़ेंः विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत

आज सुबह साढ़े 11 बजे शुरू हुई. इनकम टैक्स की कार्रवाई वैश्य नर्सिंग होम में अभी भी जारी हैं. 13 लोगों की आयकर टीम अस्पताल के सभी अकाउंट्स लेखा-जोखा रखने वाले दस्तावेजों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटे हैं. फिलहाल इस मामले में कार्रवाई जारी है.

Last Updated : Feb 3, 2020, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details