उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रत्याशियों के बैंक अकाउंट पर इनकम टैक्स विभाग की नजर, अब तक उत्तराखंड में 45 लाख की नकदी जब्त - उत्तराखंड चुुनाव में धनबल का इस्तेमाल

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर इनकम टैक्स विभाग ने कमर कस ली है. इनकम टैक्स विभाग प्रत्याशियों के बैंक अकाउंट पर पैनी नजर रख रहा है. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर भी इनकम टैक्स की टीम तैनात हैं.

Income tax department monitoring candidate bank accounts
इनकम टैक्स विभाग

By

Published : Jan 20, 2022, 7:05 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की रणभेरी बज चुकी है. ऐसे में चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों के बैंक अकाउंट पर इनकम टैक्स विभाग पैनी नजर बनाए हुए हैं. इतना ही नहीं प्रत्याशियों के बैंक खातों से संदिग्ध ट्रांजेक्शन जैसे मामलों पर इनकम टैक्स अधिकारियों की एक टीम जांच कर रही है. जिससे चुनाव में किसी भी प्रकार का धनबल का इस्तेमाल न हो सके. वहीं, अभी तक यानी आचार संहिता लागू होने के बाद उत्तराखंड में 45 लाख रुपए जब्त किए जा चुके हैं.

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रभावित करने की दिशा में किसी तरह का धनबल का इस्तेमाल न हो, इसे लेकर इस बार भी आयकर विभाग सतर्क है. यही कारण है कि साल 2017 के मुकाबले इस बार यानी विधानसभा 2022 के चुनाव आचार संहिता लगने के 11 दिनों के दरमियान अभी तक अलग-अलग जगहों से 45 लाख रुपए जब्त किए जा चुके हैं. हालांकि, अभी कई ऐसे मामले हैं, जहां नगद धनराशि लाखों में परिवहन करने के दौरान बरामद की गई है, जिस पर फिलहाल जांच पड़ताल चल रही है.

ये भी पढ़ेंःचुनाव प्रचार में गए पेयजल मंत्री को ग्रामीणों ने सुनाई खरी-खोटी, सोशल मीडिया में हुए वायरल

विधानसभा से ज्यादा लोकसभा चुनाव में पकड़ी गई थी नकदीःउत्तराखंड आयकर विभाग के मुताबिक, साल 2017 के विधानसभा चुनाव में मात्र 24 लाख रुपए ही कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए थे. हालांकि, साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान 1 करोड़ 71 लाख रुपए इनकम टैक्स विभाग की ओर से जब्त किए गए थे. जबकि, इस बार अभी तक 45 लाख रुपए जब्त किए जा चुके हैं.

टोल फ्री नंबर पर दें काले धन से संबंधित सूचनाःभारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, काले धन के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए आयकर विभाग को व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अवैध रुपयों की सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर 180018 04154 और 1800180 4227जारी किया है. इसके अलावा नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं. इन कंट्रोल नंबर पर 24 घंटे सूचना/शिकायत दी जा सकती है. अवैध नकदी से संबंधित सूचना देने वाले लोगों का नाम गुप्त रखा जाएगा. साथ ही उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.

उत्तराखंड अपर आयकर निदेशक मयंक प्रभा तोमर के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्येक जिले में कार्रवाई करने के दृष्टिगत 50 अधिकारियों और निरीक्षकों की टीम को तैनात किया गया है. ऐसे में किसी भी जिले से नकदी से संबंधित शिकायतें को प्रमाणिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही नगदी को जब्त कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःपुलिस ने लौटाए 23 लाख रुपये के मोबाइल फोन, लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान

एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर भी इनकम टैक्स की टीम तैनातःइनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, उत्तराखंड में सभी हवाई अड्डे पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट काम कर रही है. साथ ही राज्य के हवाई अड्डे पर यह इकाइयां कड़ी निगरानी रख रही हैं. हवाई और रेलवे मार्ग के माध्यम से भी नकदी पर विशेष नजर रखी जा रही है. इस संबंध में एयरपोर्ट और रेलवे अधिकारियों के साथ सहयोग बनाया जा रहा है.

बैंकों से निश्चित सीमा से अधिक निकासी पर भी इनकम टैक्स की नजरः आयकर विभाग के मुताबिक, बैंक खातों से एक निश्चित सीमा से अधिक नगद निकासी के संबंधी सूचना और संदिग्ध लेनदेन की पहचान करने के लिए एक विशेष की उचित कार्रवाई के लिए तैनात की गई है. चुनाव के दरमियान शादी ब्याह का सीजन भी चल रहा है. ऐसे में अगर किसी के पास 2 से ढाई लाख की रकम, जो इनकम टैक्स के दायरे से अलग है, जो परिवहन करते समय पकड़ी जाती है तो उसके बैंक निकासी और पर्याप्त हिट प्रूफ दिखाने पर कार्रवाई से बाहर रखा जा सकता है.

वहीं, आयकर विभाग के मुताबिक, विवाह समारोह, व्यापार या अन्य आवश्यक कार्यों के समय कैश का कम से कम इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद है. इस दौरान कैशलेस प्रक्रिया को अपनाते हुए डिजिटल पेमेंट के जरिए आसानी से लोग अपना लेन-देन का कार्य कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details