उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नरेंद्र सिंह रौतेला समेत कांग्रेस ने कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल - उत्तराखंड न्यूज 3

नरेंद्र सिंह रौतेला ने इस मौके पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की वजह भी बताई.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Aug 17, 2020, 10:42 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने सोमवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की उपस्थिति में कांग्रेस की हरीश रावत सरकार में मुख्य प्रवक्ता रहे नरेंद्र सिंह रौतेला, पूर्व दर्जा मंत्री पान सिंह, समाज सेवक हरीश जोशी (रानीखेत, अल्मोड़ा) ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भगत ने कहा कि आज पूरे देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से खुश है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की राष्ट्रवादी सोच के प्रभावित होकर आज लोग बीजेपी से जुड़ते जा रहे हैं. इसी क्रम में नरेंद्र सिंह रौतेला जो कांग्रेस सरकार में मुख्य प्रवक्ता थे, वे भी आज बीजेपी का हिस्सा हो गए हैं.

पढ़ें-Uttarakhand Sanskrit Board Result: हल्द्वानी के हर्षित और पौड़ी के अनुराग ने किया टॉप, यहां देखे टॉपर्स की लिस्ट

भगत ने कहा कि कांग्रेस आज एक ऐसा दल बन गया है, जिसकी दशा और दिशा दोनों खराब हो गई है. देशहित के बारे में सोचने वाले नेता कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे हैं. इसीलिए वे कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि रौतेला व अन्य कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से साफ हो गया है कि मोदी सरकार के प्रति लोगों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है, जबकि कांग्रेस से लोग निराश हो गये हैं.

इस मौके पर नरेंद्र सिंह रौतेला ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो जनता से किए वादों को पूरा कर रही है. वह चाहे 370 का मुद्दा हो या फिर नई शिक्षा नीति का. जबकि कांग्रेस केवल घोषणाएं और झूठे वादे ही करती है. इसलिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details