देहरादून: उत्तराखंड के नवनियुक्त स्वास्थ्य प्रभारी सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ राजेश कुमार ने आज प्रेमनगर के सब डिस्ट्रिक्ट अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एनएचएम की निदेशिका डॉ सरोज नैथानी भी मौजूद रहीं. निरीक्षण के दौरान डॉ राजेश कुमार को अस्पताल में कई खामियां नजर आई. जिसके बाद उन्होंने एमवाईसी को व्यवस्था में सुधारने के लिए जरूरी निर्देश दिए.
डॉ राजेश कुमार ने अस्पताल की ओपीडी, मैटरनिटी वार्ड से लेकर दवा भंडार का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर डॉ आर राजेश कुमार ने कहा ओपीडी की व्यवस्थाएं संतोषजनक नहीं हैं. उन्होंने इसके लिए अस्पताल के एमओआईसी को तत्काल ओपीडी की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा दवा भंडार में दवाओं की उपलब्धता को लेकर भी निरीक्षण किया. जहां व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली. इसके साथ ही मैटरनिटी वार्ड में कुछ कमियां नजर आई. जिन्हें दुरस्त करने को कहा गया है.