देहरादून:नगर निगम प्रशासन ने 'महिला स्वयं सहायता समूह' के उत्पाद बेचने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया. इसी कड़ी में रविवार को मेयर सुनील उनियाल गामा ने नगर निगम परिसर में आत्मनिर्भर भारत के तहत महिला स्वयं सहायता समूह के स्टालों का उद्घाटन किया. इस मौके पर नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे भी मौजूद रहे. उद्घाटन के बाद मेयर और नगर आयुक्त ने सभी स्टालों में जाकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया और सभी देहरादून वासियों से अपील नगर निगम में आकर सामान की खरीददारी करने और महिला स्वयं सहायता समूह का प्रोत्साहन बढ़ाने की अपील की.
बता दें कि, निगम प्रशासन द्वारा 'महिला स्वयं सहायता समूह' के लिए परिसर में जगह आवंटित कर 50 स्टॉल लगाए गए हैं. जिसमें महिलाएं अपने घर में बनाए हुए उत्पाद बेचने का काम कर रही हैं. नगर निगम में यह स्टॉल दिवाली तक लगाए जाएंगे. इन स्टालों से लोग घर से जुड़े सामान को खरीद सकते हैं. यह उत्पाद महिलाओं द्वारा घरों में ही तैयार किए गए हैं.