डोईवाला:कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वन्य जीव हमारे लिए पूजनीय हैं. ये जीव हमारे लिए संस्कृति का अंग हैं और इनका संरक्षण व संवर्धन हमारे लिए जरूरी है. एक सप्ताह तक वन्यजीवों को लेकर जागरूकता के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
सीएम धामी ने कहा कि वनों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है. हमारे उत्तराखंड में 71% वन क्षेत्र है. इसका हमें गर्व है. आज हमें वनों और वन्यजीवों को संरक्षित करने की जरूरत है. हम सभी का कर्तव्य है कि हमें पर्यावरण को कैसे बचाना है.
कार्यक्रम में पर्यावरण को संरक्षित और संवर्धित करने के लिए स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कुछ स्कूली बच्चों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कोरिया के घोंसले और हस्तशिल्प के उत्पाद भेंट किए. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 30 हजार रुपये के चेक उन 16 लोगों को दिए जो वनाग्नि से जंगलों को बचाने और जंगली जानवरों के हमले में घायल हुए हैं.
लच्छीवाला नेचर पार्क में वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन्यजीवों से संघर्ष में घायल होने वाले लोगों की मिलने वाली धनराशि को बढ़ाकर चार लाख से 5 लाख और जान गंवाए जाने पर 15 लाख रुपए कर दिया है. कार्यक्रम में वन मंत्री सुबोध उनियाल और डोईवाला विधायक ब्रज भूषण गैरोला के साथ वन विभाग और राजाजी रिजर्व टाइगर पार्क के अधिकारी मौजूद रहे.
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि लच्छीवाला नेचर पार्क प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. विगत वर्ष इस स्थान को नेचर पार्क का दर्जा दिया गया है. इस जगह को मनोरंजन स्थल के रूप में विकसित किया गया है. यहां छोटे बच्चों से लेकर बूढ़े लोगों तक की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है.
ये भी पढ़ें: लच्छीवाला नेचर पार्क के दीदार के लिए शुल्क निर्धारित, जानें कितना
मुख्यमंत्री ने इसी पार्क में पहुंचकर वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं वन विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों में जोश से जुटे हुए थे. लच्छीवाला नेचर पार्क 6 करोड़ रुपये की लागत से बना है. लच्छीवाला नेचर पार्क में प्राकृर्तिक सौंदर्य, फाउंटेन, म्यूजियम और अन्य मोटर से संचालित होने वाले झूलों का आनंद उठाया जा सकता है.
लच्छीवाला के रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि पार्क खुलने के बाद बड़ी तादात में पर्यटक लच्छीवाला नेचर पार्क पहुंच रहे हैं. पार्क के खुलने से विभाग को इनकम भी प्राप्त हो रही है. उन्होंने बताया कि प्रति व्यक्ति के लिए 50 रुपये की टिकट रखी गई है, जबकि बच्चों के लिए 20 रुपये अदा करने होंगे.