उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गांधी जयंती के मौके पर CM त्रिवेंद्र और सांसद टिहरी ने किया पदयात्रा का शुभारंभ - Chief Minister Trivendra Singh Rawat

देश भर में जन जन तक गांधी जी के संदेशों को पहुंचाने के लिए भाजपा द्वारा पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है.  जिसके तहत बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिहरी लोकसभा सीट से सांसद माला राज्य लक्ष्मी के साथ देहरादून में पदयात्रा का शुभारंभ किया.

दून में पदयात्रा का शुभारंभ.

By

Published : Oct 2, 2019, 5:22 PM IST

देहरादून:महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर भाजपा पूरे देश में बुधवार से पद यात्रा निकाल रही है. भाजपा के सभी सांसद और विधायक इस यात्रा में शामिल होकर गांधी जी के संदेशों को जनता तक पहुंचाएंगें. बापू की 150वीं जंयती पर 150 किलोमीटर की ये यात्रा कई दिनों तक लोकसभा और विधान सभा क्षेत्रों में चलेगी. इसी क्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने गांधी जयंती पर बहल चौक से गांधी पार्क तक पदयात्रा का शुभारंभ किया.

दून में पदयात्रा का शुभारंभ.

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सभी सांसदों को ये यात्रा करनी है. जिसमें भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल होंगे और गांधी जी के संदेशों को जनता तक पहुंचाएंगे. जिसके लिए देशभर में लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड की शालू चौधरी ने बढ़ाया देश का मान, कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप में जीता कांस्य

उन्होंने बताया कि पद यात्रा का मकसद सीधे तौर पर गांधीजी के संदेशों और उनके विचारों को आम लोगों तक पहुंचाना है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों के हितों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जानकारी भी लोगों को देनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details