देहरादून:महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर भाजपा पूरे देश में बुधवार से पद यात्रा निकाल रही है. भाजपा के सभी सांसद और विधायक इस यात्रा में शामिल होकर गांधी जी के संदेशों को जनता तक पहुंचाएंगें. बापू की 150वीं जंयती पर 150 किलोमीटर की ये यात्रा कई दिनों तक लोकसभा और विधान सभा क्षेत्रों में चलेगी. इसी क्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने गांधी जयंती पर बहल चौक से गांधी पार्क तक पदयात्रा का शुभारंभ किया.
वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सभी सांसदों को ये यात्रा करनी है. जिसमें भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल होंगे और गांधी जी के संदेशों को जनता तक पहुंचाएंगे. जिसके लिए देशभर में लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को जिम्मेदारी दी गई है.