देहरादूनः उत्तराखंड में अब स्कूली बच्चों को पौष्टिक दूध मिलेगा. सरकार अब मध्याह्न भोजन योजना के अन्तर्गत बच्चों को पौष्टिक दूध मुहैया कराएगी. सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड रायपुर रोड, देहरादून में उत्तराखंड सहकारी डेरी फेडरेशन एवं विद्यालयी शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में इस योजना का शुभारम्भ किया.
योजना का शुभारम्भ स्कूली बच्चों को दूध पिलाकर किया गया. सीएम रावत ने इस अवसर पर कुमाऊंनी एवं गढ़वाली भाषा की कक्षा 1 से 5 तक की पुस्तकों का लोकार्पण एवं कुमाऊंनी-गढ़वाली-जौनसारी शब्दकोष का भी विमोचन किया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कक्षा 6 से 8 तक के लिए एनसीईआरटी की ई बुक्स को लांच किया गया. 5 स्कूलों के लिए के-यान डिवाइस का वितरण एवं संपर्क फाउण्डेशन द्वारा स्कूलों के लिए बनाई गई एडवांस्ड इंग्लिश किट का वितरण किया गया.
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस अवसर पर राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा संचालित राज्य समेकित सहकारी समिति के 5 सदस्यों को दुधारू पशुओं की यूनिट स्थापित किये जाने हेतु ऋण एंव अनुदान के चेक वितरित किये. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रावत की उपस्थिति में आंचल व अमूल के मध्य हुए एमओयू का शुभारम्भ किया गया. वहीं बद्री गाय के घी विक्रय के लिए हिमालयन बास्केट प्रा. लि. तथा चंपावत दुग्ध संघ के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित किया गया.
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत आंगनबाड़ी में बच्चों को सप्ताह में चार दिन दूध उपलब्ध कराया जा रहा है. अब स्कूलों में भी पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को सप्ताह में एक दिन दूध उपलब्ध कराया जायेगा. इस योजना को और आगे बढ़ाया जायेगा.
जयहरीखाल में खुलेगा आवासीय विद्यालय