ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में बुधवार से अत्याधुनिक तकनीक वाली ’बाईपलेन कार्डिक कैथ लैब’ का शुभांरभ किया गया. नई लैब के स्थापित होने से हार्ट रोगियों को इलाज के लिए अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा. थ्री डी तकनीक आधारित यह मशीन विशेषतौर से उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें जन्मजात हृदय सम्बन्धी बीमारियां हैं.
लैब के लोकार्पण के अवसर पर मुख्य अतिथि अर्श विद्यापीठ के संस्थापक स्वामी परमात्मानन्द सरस्वती ने कहा कि एम्स ऋषिकेश स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है. इसी का परिणाम है कि उत्तराखंड और आसपास के राज्यों के लोगों को एम्स ऋषिकेश द्वारा उपलब्ध करवायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं पर पूरा भरोसा है.
पढ़ें-दून अस्पताल में डेढ़ साल से खराब पड़ी MRI मशीन, मरीज परेशान