देहरादून :प्रदेश में पहली बार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत की गई. इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी. ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा मातृ वंदना योजना सप्ताह मनाया जा रहा है. महिला एंव बाल विकास मंत्री रेखा आर्य की मानें तो इस योजना के तहत गर्भधारण के समय महिलाओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. जिससे नियमित रूप से जच्चा-बच्चा की जांच हो सके.
उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का हुआ शुभारंभ. बता दें कि इस योजना की तहत गर्भवती महिलाओं को पांच हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है. योजना का उद्देश्य गर्भावस्था, प्रसव और स्तनपान के दौरान महिलाओं को जागरूक करना और जच्चा-बच्चा की देखभाल तथा संस्थागत सेवा उपयोग को बढ़ावा देना है.
वहीं, प्रदेश में प्रधानमत्री मातृ वंदना योजना लागू कर दी गई है. इसमें सरकार पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को गर्भावस्था में ही पांच हजार रुपये की धनराशि उसके बचत खाते में जमा कराएगी. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5,000 रुपये की धनराशि पहली बार मां बनने वाली महिला को दी जाती है.
ये भी पढ़ें:नैनीताल: नशे के मकड़जाल में फंस रहे युवा, ये फिल्म करेगी जागरूक
इस योजना में पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किस्त के रूप में 1000 रुपये दिए जाएंगे. वहीं, प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर दूसरी किस्त में 2000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किस्त में 2000 रुपये दिए जाएंगे.