देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही प्रश्न काल के साथ शुरू हुई. विपक्ष ने हर तरह से सत्तापक्ष को घेरने की कोशिश की.
काजी निजामुद्दीन ने पूछे कड़े प्रश्न:प्रश्न काल के दौरान कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने रोजगार के मुद्दों को लेकर सदन में प्रश्न पूछा. साथ ही प्रदेश में बेरोजगारी दर की स्थिति की भी जानकारी मांगी.
जब सदन में गरज पड़े हरक सिंह रावत श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने ये जवाब दिया:इसके जवाब में श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि 7 लाख लोगों को नौकरी दी गयी है. साथ ही काजी निजामुद्दीन द्वारा उत्तराखंड की स्थिति बेरोजगारी में दूसरे नंबर पर होने के सवाल के जवाब में श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने एक प्राइवेट एजेंसी के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि उत्तराखंड की स्थिति रोजगार के क्षेत्र में काफी अच्छी है जबकि राजस्थान की सबसे बुरी है.
उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र. कांग्रेस ने सरकार के आंकड़ों पर सवाल उठाए: मंत्री हरक सिंह रावत के जवाब पर काजी निजामुद्दीन ने सदन में पुरजोर तरीके से अपनी आवाज उठाते हुए कहा कि सरकार भारत सरकार के आंकड़ों को नकारते हुए एक प्राइवेट एजेंसी के आंकड़ों का हवाला दे रही है, जो कि बेहद शर्मनाक है.
रोजगार पर सदन में हंगामा:इसके बाद नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भी सरकार की तरफ से श्रम मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा रखे गए आंकड़ों पर मंत्री को घेरते हुए कहा कि पिछले विधानसभा सत्र में जब विपक्ष द्वारा बेरोजगारी पर सवाल किया गया था तो सरकार ने अपने जवाब में 10 लाख रोजगार देने की बात लिखित में की थी. आज एक बार फिर जब सरकार से पूछा जा रहा है, तो सरकार की तरफ से श्रम मंत्री 7 लाख रोजगार की बात कर रहे हैं, जो कि अपने आप में विवादास्पद है.
पक्ष-विपक्ष में नोकझोंक:विपक्ष ने एकजुट होकर सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार सदन जैसी गरिमामई जगह पर आकर गुमराह करने का काम कर रही है. गलत आंकड़े पेश कर रही है और सरकार अपने ही बयान को स्पष्ट करने में विफल है. इसी बीच रोजगार के आंकड़ों को लेकर सदन के भीतर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोंक भी देखी गई. विभागीय मंत्री के जवाब से नाखुश विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया.
पढ़ें- प्रीतम पंवार और राम सिंह कैड़ा पर सदन में हंगामा, काजी निजामुद्दीन ने पूछा ये यहां कैसे ?
जोश में नजर आए हरक सिंह रावत: वहीं, दूसरी तरफ श्रम मंत्री हरक सिंह रावत आज सदन के भीतर काफी जोश में नजर आए. जब विपक्ष उन्हें बेरोजगारी के आंकड़े पर ताना दे रहा था तो उस वक्त हरक सिंह रावत ने अपनी आवाज को काफी ऊपर कर दिया. हरक ने कहा कि सरकार द्वारा पेश किए जा रहे सारे आंकड़े सही है.
श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि सरकार लगातार रोजगार देने का काम कर रही है. अपनी विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों को स्वरोजगार से जोड़ रही है. साथ ही हरक सिंह रावत ने विपक्ष पर यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष को आते हुए चुनाव दिख रहे हैं, जिस वजह से विपक्ष बेरोजगारी के मुद्दे पर अपने आप को गंभीर दिखाने की कोशिश कर रहा है.