देहरादून: कोरोना के गिरते ग्राफ के बाद प्रदेश सरकार ने 2 अगस्त से कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए हैं. ऐसे में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि अगर 15 अगस्त के बाद भी कोरोना का ग्राफ कंट्रोल में रहता है तो प्रदेश के 6 से 8वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा सभी स्कूलों में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. यदि आगामी 15 अगस्त तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ नियंत्रित रहा तो कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8वीं तक के छात्रों के लिए भी स्कूल खोल दिए जाएंगे, लेकिन कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता है तो स्कूल किसी भी समय दोबारा पूर्ण रूप से बंद कर दिए जाएंगे.