देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना वायरस की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है. स्कूल कॉलेजों के बाद सरकारी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं. वहीं अब उत्तराखंड भाजपा ने भी अपने सभी संगठनात्मक सार्वजनिक कार्यक्रमों पर 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.
कोरोना का कहर, उत्तराखंड भाजपा ने 31 मार्च तक सभी कार्यक्रम किये स्थगित - corona virus dehradun news
उत्तराखंड भाजपा ने भी अपने सभी संगठनात्मक सार्वजनिक कार्यक्रमों पर 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
![कोरोना का कहर, उत्तराखंड भाजपा ने 31 मार्च तक सभी कार्यक्रम किये स्थगित bjp programmes cancelled because of corona news,कोरोना के चलते भाजपा का कार्यक्रम केंसिल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6421020-thumbnail-3x2-image.jpg)
उत्तराखंड भाजपा द्वारा जारी की गयी सूचना के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए 31 मार्च तक संगठन की ओर से आयोजित होने वाली किसी भी प्रकार की सार्वजनिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है. उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार के प्रयासों के प्रति पूरी तरह से संतोष व्यक्त किया है.
पार्टी अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित किए जाने के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस महामारी को लेकर जन जागरण करने के भी निर्देश दिए गए हैं. आपको बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है. सरकार द्वारा इस महामारी से बचाव के लिए तमाम तरह के एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.