देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा किट की उपलब्धता को बढ़ाने का आग्रह केंद्र सरकार से किया है. इसके तहत मैदानी जिलों के साथ-साथ पहाड़ी जिलों में सुरक्षा किट के 2 महीने का स्टॉक रखने की बात कही गई है.
प्रदेश में कोरोना वॉरियर्स के लिए सुरक्षा किट जैसे N95 मास्क, सैनिटाइजर और ट्रिपल लेयर मास्क की उपलब्धता को पर्याप्त रखने के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग केंद्र के सामने डिमांड रख चुका है. सरकार की कोशिश है कि अगर पहाड़ी जिलों में स्थिति खराब होती है तो ऐसी दशा में वहां के लिए 2 महीने का स्टॉक मौजूद हो.
स्वास्थ्य सुरक्षा किट स्टॉक को बढ़ाने की तैयारी ये भी पढ़ें:बदरी-केदार धाम के इतिहास में पहली बार 15 दिन लेट खुलेंगे कपाट, जानें बड़ी वजह
मैदानी जिलों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने स्टॉक को 4 गुना बढ़ाने की डिमांड की है. हालांकि इन सबके बीच प्रदेश स्तर पर भी स्वास्थ्य सुरक्षा किट की उपलब्धता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
प्रदेश में फिलहाल स्वास्थ्य सुरक्षा किट केंद्र से ही उपलब्ध हो रही है. जबकि राज्य सरकार भी सुरक्षा किट खरीद रही है. लेकिन प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए केंद्र से स्टॉक 4 गुना बढ़ाने की डिमांड की गई है.