देहरादून:लॉकडाउन के बीच प्रदेश में पिछले 15 दिनों से लाखों की संख्या में प्रवासी वापस आ रहे हैं. प्रवासियों में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव भी निकल रहे हैं. कुछ लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा जा रहा है, लेकिन कुछ लोग क्वारंटाइन में लापरवाही बरतते हुए घर से बाहर घूम रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने क्वारंटाइन के नियमों के उल्लंघन मामले में प्रदेश में आज तक कुल 182 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमे पंजीकृत किए हैं.
महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि डीजीपी ने अपील की थी कि जो होम क्वारंटाइन में हैं वे सब होम क्वारंटाइन का पालन करें. संपर्क में आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन करने के लिया कहा जा रहा है अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.