देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरा देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है. उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान लोगों को खाद्य सामग्री की कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए सरकार बड़े कदम उठा रही है. त्रिवेंद्र सरकार ने उत्तराखंड की जनता के लिए 1070 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, इसकी मदद से आप घर पर ही सामान मंगवा सकते हैं.
खाद्य सामग्री के लिए ना हों परेशान, 1070 पर कॉल कर घर मंगवाए सामान - get food items at home
लॉकडाउन के दौरान हेल्पलाइन नंबर 1070 पर कॉल कर घर बैठे जरूरत का सामान मंगवा सकते हैं.
1070 पर कॉल कर घर मंगाए सामान
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन के चलते डाउन हुआ दूध उत्पादन, 23 हजार से अधिक ट्रेडर्स पर असर
खाद्य आपूर्ति सचिव सुशील कुमार के मुताबिक उत्तराखंड सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 1070 जारी किया है. इस नंबर पर आप कॉल जरूरत का सामान घर पर ही मंगवा सकते हैं. इस हेल्पलाइन नंबर का सबसे ज्यादा फायदा बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बीमार व्यक्तिओं और असहाय लोगों को होगा, जो किसी कारण खाद्य सामग्री नहीं जुटा सकें