उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः 164 सैंपल जांच के लिए भेजे गए लैब, 31 हुई कोरोना मरीजों की संख्या

उत्तराखंड से राहत वाली खबर है. स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार लैब से आई 126 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव है. साथ ही 166 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

Uttarakhand
दून अस्पताल

By

Published : Apr 7, 2020, 9:15 PM IST

देहरादून :प्रदेश के लिए राहत वाली खबर है. स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार लैब से आई 126 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. प्रदेश में अब तक 31 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं, विभिन्न अस्पतालों से 164 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं.

प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से आज जांच के लिए 164 सैंपल लैब भेजे गए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा देहरादून से 68 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लैब भेजे गए. इसके अलावा हरिद्वार से 22, नैनीताल से 24 तो वहीं उधम सिंह नगर से 29, पौड़ी से एक, टिहरी से दो, चमोली से एक और उत्तरकाशी जिले से 17 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लैब भेजे गए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक कुल 1289 मरीजों के सैंपल भेजे जा चुके हैं. जिसमें अब तक 1092 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़ें:कोरोना से जंग: सांसद निधि कोष पर रोक लगाने का कांग्रेस ने किया विरोध, विकास कार्य रुकने का दिया हवाला

वहीं, 166 मरीजों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक कुल 45415 लोगों को होम और संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जा चुका है. वहीं कुल 176 लोगों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा चुका है. स्वास्थ विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 5 कोरोना के संक्रमित मरीज अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details