देहरादून: सरकार द्वारा मार्च माह में पार्टी नेताओं को दायित्व सौंपे गए थे. लेकिन चार महा बीतने के बाद भी कई दायित्वधारियों को मानदेय नहीं मिल रहा है. जिसके चलते दायित्वधारी उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर पा रहे हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दायित्वधारियों के मानदेय और उनकी गाड़ी के खर्चों में बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद से दायित्वधारियों को एक सम्मानजनक स्थिति में लाने के लिए इसे सीएम त्रिवेंद्र का अहम निर्णय माना गया. लेकिन 4 माह बीत जाने के बाद भी नेताओं को कोई मानदेय नहीं दिया गया है. जबकि पहली सूची में शामिल करीब सभी दायित्वधारियों को मानदेय मिल रहा है. लेकिन मार्च माह में दूसरी सूची में शामिल हुए दायित्वधारी नेताओं को मानदेय नहीं मिल रहा है.