देहरादून:राजधानी मेंदो परिवारों पर तब मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा, जब युवक और युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों की सगाई छह महीने पहले हुई थी. आत्महत्या की खबर सुनते ही दोनों परिवारों में मातम छा गया. बताया जा रहा है कि युवक- युवती कुछ ही दिनों में शादी के बंधन में बंधने वाले थे. लेकिन युवक के नशे का आदि होने से युवती नाराज थी. दोनों में अनबन इतनी बढ़ गई की बुधवार दोपहर युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी. युवती की आत्महत्या की खबर को युवक सह नहीं पाया, उसने ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है.
युवती ने फंदे से लटकर दी जान, खबर सुनते ही मंगेतर ने भी मौत को लगाया गले
दोनों परिवारों में इस रिश्ते को लेकर काफी खुशी थी, लेकिन दोनों की आत्महत्या की खबर ने खुशियों को मातम में बदल दिया. इस घटना से हर कोई दंग रह गया. बताया जा रहा कि पिछले 3 महीनों से सुखमाया अपने जीवनसाथी के चुनाव को लेकर परेशान थी.
गौर हो कि थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत इंदर रोड निवासी सुखमाया और नेहरू कालोनी के रहने वाले सूरज थापा की सगाई 6 महीने पहले हुई थी और कुछ ही दिन बाद दोनों की शादी होने वाली थी. दोनों परिवारों में इस रिश्ते को लेकर काफी खुश थे, लेकिन अचानक इस घटना से दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है. बताया जा रहा कि पिछले 3 महीनों से सुखमाया अपने जीवनसाथी के चुनाव को लेकर काफी परेशान थी, क्योंकि सूरज नशे का आदि था. इसको लेकर सुखमाया सूरज थापा से नाराज थी, पिछले कुछ दिनों से दोनों में अनबन चल रही थी. तकरार इतनी बढ़ गई कि सुखमाया ने अपने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी.
परिजनों द्वारा आनन-फानन में सुखमाया दून अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं सुखमाया की मौत की खबर सुनते ही सूरज थापा इस घटना को नहीं सह पाया और 3 घंटे बाद ही उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं एसपी सिटी श्वेता चौबे ने मीडिया से बताया कि पुलिस द्वारा घटनास्थल की जांच की जा रही है. जांच के दौरान मौके से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है, साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.