देहरादूनः साल 2019 की विदाई में अब महज चंद घंटों का वक्त ही शेष रह गया है. इस साल प्रदेश की बेटियों ने हर क्षेत्र में विश्वस्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है.चाहे बात शिक्षा जगत की हो या फिर खेल और मनोरंजन जगत की. ईटीवी भारत इस रिपोर्ट के माध्यम से आपको प्रदेश की उन बेटियों से रूबरू कराने जा रहा है जिन्होंने साल 2019 में देश के साथ ही विश्वस्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया.
रिद्धिमा पांडे ने क्लाइमेट चेंज पर आवाज बुलंद की
सबसे पहले बात करते हैं प्रदेश की 11 वर्षीय बेटी रिद्धिमा पांडे की. महज 11 वर्षीय रिद्धिमा पांडे ने क्लाइमेट चेंज के कारण पर्यावरण को पहुंच रहे नुकसान को लेकर विश्व के पांच देशों की सरकारों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में शिकायत दर्ज करवाई है.
बता दें कि इसमें विश्व के 16 अलग-अलग देशों के बच्चों द्वारा दायर की गई पिटीशन में लिखा गया है कि दुनिया के 5 देशों तुर्की, अर्जेंटीना, फ्रांस, जर्मनी और ब्राजील जलवायु संकट को रोकने में नाकाम रहे हैं. वहां की सरकारें पर्याप्त कदम न उठाकर मानवाधिकारों का हनन कर रही हैं.
मूल रूप से सरोवरनगरी नैनीताल की रहने वाली रिद्धिमा पांडे साल 2017 में सिर्फ 9 साल की उम्र में अपने अभिभावकों की मदद से जलवायु परिवर्तन और संकट से उबरने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ भी मामला दर्ज करवा चुकी हैं. सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में उसने कहा था कि भारत प्रतिकूल जलवायु परिवर्तन से निपटने में सबसे कमजोर देशों में से एक है.
पर्वतारोही शीतलराज ने बनाया कीर्तिमान
अब बात करते हैं प्रदेश की बेटी और पर्वतारोही शीतलराज की. मूल रूप से पिथौरागढ़ के गांव अल्मोड़ा की रहने वाली 22 वर्षीय पर्वतारोही शीतलराज ने साल 2019 में एवरेस्ट फतह करने का कीर्तिमान बनाया है. 16 मई 2019 की सुबह 6 बजे शीतल ने एवरेस्ट पर विजय हासिल की थी.
इससे पहले शीतल भारत की 28,169 फीट ऊंची कंचनजंगा चोटी पर भी तिरंगा फहरा चुकी हैं. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शीतल ने सबसे कम उम्र में भारत की कंचनजंगा चोटी फतह करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.