उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एम्स रोड पर शाम ढलते ही गुलदार की धमक, डर के साए में जीने को मजबूर लोग

ऋषिकेश में एम्स रोड पर गुलदार की धमक से आस-पास के लोगों में डर का माहौल है. वहीं, कुछ स्थानीय लोगों ने पिछले 3 महीनों से 2 से 3 गुलदार देखे जाने की बात कही है.

ऋषिकेश में एम्स रोड पर शाम होते ही दिखता है गुलदार

By

Published : Aug 18, 2019, 12:15 PM IST

ऋषिकेश:नगर में एम्स रोड पर गुलदार की धमक से आस-पास के लोगों में भय का माहौल है. गुलदार पिछले 3 महीने से इस क्षेत्र में लगातार सक्रिय है. इस दौरान वो 2 मवेशियों को अपना शिकार भी बना चुका है. वहीं, स्थानीय लोगों ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर वन विभाग से शिकायत की, जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया है.

ऋषिकेश में एम्स रोड पर शाम होते ही दिखता है गुलदार.
बता दें कि आवास विकास कॉलोनी और वीरभद्र रोड के साथ ही एम्स हॉस्पिटल आने वाले लोगों पर गुलदार का खतरा बना हुआ है. स्थानीय लोगों की माने तो लगभग 3 महीने से इस क्षेत्र में दो से तीन गुलदार दिखाई देने की आशंका है. ऐसे मे स्थानीय लोग गुलदार की धमक के कारण डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार गुलदार को देखने की बात भी कही है.
इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फैक्ट्री के आस-पास आवास विकास कॉलोनी है, जहां घनी आबादी है. वहीं, वीरभद्र रोड पर भी बड़ी संख्या में लोग रहते हैं. इतना ही नहीं एम्स ऋषिकेश में अपना इलाज करवाने वाले लोगों का भी इसी रोड से होकर आना-जाना होता है. कई बार लोग अंधेरे में भी इस रोड से पैदल आवाजाही करते हैं. इसके अलावा इस सड़क के पीछे आवासीय कॉलोनी भी है जहां लोग सुबह शाम टहलने के लिए निकलते हैं. ऐसे में सभी पर गुलदार का खतरा बना हुआ है.


वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि गुलदार की धमक को देखते हुए इस क्षेत्र में शाम ढलते ही लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं, ऐसे में स्थानीय लोगों ने अब वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है, जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाया है, इसके साथ ही विभाग के द्वारा रात को गश्ती भी की जा रही है. अब देखना ये है कि यहां के लोगों को गुलदार से कब तक छुटकारा मिल पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details