देहरादून: उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पूरे हो गए हैं. इस बार बजट सत्र में पहली बार प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बजट पेश किया. उत्तराखंड सरकार ने करीब 53 हजार 526 करोड़ का बजट जारी किया है. गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल 48 हजार 663 करोड़ का बजट पेश किया था और बाद में 2 हजार 533 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया था.
वहीं प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की तस्वीर सुधारने के लिए सरकार ने इस बजट में 133 करोड़ रुपए का प्रवाधान किया है. इस राशि से प्रदेश के स्कूलों की हालत को सुधारने का काम किया जाएगा. स्कूलों की सुविधा और स्कूलों की स्थापना को लेकर इस राशि को खर्च किया जाएगा. सरकार आगामी साल में इस राशि से देवभूमि के विद्यालयों को संवारने का काम करेगी.