उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कच्ची शराब की तस्करी करती थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने एक महिला को अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. महिला के पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है.

अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते हुए महिला गिरफ्तार .

By

Published : Nov 22, 2019, 2:40 PM IST

ऋषिकेश:कोतवाली पुलिस ने एक महिला को अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. महिला को पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मनसा देवी फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया है. महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

बता दें कि देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद क्षेत्र में लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत पुलिस के द्वारा लगातार शराब बनाने व तस्करी करने वाले क्षेत्रों में धरपकड़ की जा रही है. महिला को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं, स्थानीय लोगों के द्वारा भी लगातार शिकायतें मिल रही थीं.

अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते हुए महिला गिरफ्तार .

यह भी पढ़ें-9 सालों से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी को दिया था अंजाम

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक महिला 10 लीटर से भरी हुई जरकिन लेकर दिखाई दी. महिला को रोककर जरकिन की तलाशी ली गई तो उसमें कच्ची शराब मिली. उन्होंने बताया कि महिला का नाम कौशल्या देवी है वो मनसा देवी की रहने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details