ऋषिकेश: नीरजा गोयल ने कोरोना महामारी में दिन-रात कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों में नया जोश भरने का कार्य किया है. मंगलवार को नीरजा ने ऋषिकेश पुलिस के जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
नीरजा गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट ने कोतवाली में पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर कोरोना काल में उनका मनोबल बढ़ाया. बता दें कि कोरोना की जंग में फ्रंट लाइन पर रहकर काम कर रहे पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करने के लिए कोतवाली में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें ट्रस्ट की अध्यक्ष नीरजा गोयल ने पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया.