ऋषिकेश:असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा आज सपरिवार परमार्थ निकेतन पंहुचे. यहां स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने गंगा आरती में हिस्सा लेते हुए संगीत संध्या का आनंद लिया. इस दौरान स्वामी चिदानंद ने हिमंत बिस्वा सरमा और परिवार के सदस्यों को रुद्राक्ष की माला और पौधा भेंट किया.
स्वामी चिदानंद सरस्वती से हिमंत बिस्वा सरमा ने परमार्थ निकेतन में आयोजित पांच दिवसीय न्यू यू रिट्रीट के विषय में जानकारी भी ली. उन्होंने भारतीय संस्कृति, संस्कार, सबका साथ-सबका विकास की संकल्पना को असम में साकार करने के लिए आभार जताया. स्वामी चिदानंद ने कहा हिमंत बिस्वा सरमा ने असम को एक नई पहचान दी है. असम में एक नई क्रांति की शुरुआत उन्होंने की है. नई योजनाओं के साथ विकास की रफ्तार को तेज किया है. उन्होंने विभिन्न नवीन कल्याणकारी योजनाएं पेश की हैं. वे असम में स्वास्थ्य क्षेत्र को एक नई ऊंचाई पर ले गए हैं. उन्होंने ‘असमिया लोगों’ की सुरक्षा के लिये भी अद्भुत कार्य किया है.
पढ़ें-हरक सिंह ने त्रिवेंद्र-हरदा को बताया 'दगा कारतूस', दोनों धुरंधरों की मुलाकात पर कसा तंज