मसूरी:सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गुनियाल की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने व स्वरोजगार से जोड़ने की मुहिम कामयाब होती नजर आ रही है. मनीष ने 15 दिन पहले मसूरी में महिलाओं का समूह बनाकर उनको सैकड़ों मिट्टी के दिये दिए थे. इन दियों पर महिलाओं ने पारंपारिक कला को रंगों के माध्यम से प्रदर्शित कर बाजार में बिक्री के लिए भेजा है. इसको लेकर मनीष गुनियाल ने महिलाओं की आर्थिक रूप से मदद भी की.
मसूरी: दिये पर अपनी कलाकारी दिखाकर स्वरोजगार से जुड़ रही महिलाएं - social worker manish guniyal mussoorie news
मसूरी में महिलाएं दिये पर पारंपारिक कला को रंगों के माध्यम से प्रदर्शित कर रही हैं. यह दिये बाजारों में बेचे जा रहे हैं जिससे महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ रही हैं.
वहीं गुनियाल ने दिये बेच कर बचत महिलाओं को देने की बात भी कही. मनीष गुनियाल ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए वह लगातार कार्य कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने मसूरी विधानसभा सीट के कई क्षेत्रों में महिलाओं को समूह बनाकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पापड़, मोमबत्ती, अचार, स्वेटर सहित अन्य काम में लगाया जा रहा है. साथ ही उनके उत्पाद को बेचने के लिए भी मार्केटिंग की जा रही है. उन्होंने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सभी से आग्रह किया कि वातावरण को प्रदूषित ना करें व पटाखों का इस्तेमाल ना करें. उन्होंने लोगों से चाइना से निर्मित सामान का भी बहिष्कार करने की अपील की.
यह भी पढ़ें-करवा चौथ से वीरान बाजारों में लौटी रौनक, महिलाएं कर रहीं खरीदारी
वहीं महिलाओं ने भी मनीष गुनियाल के कार्यों का जोरदार स्वागत किया. संगीता कैंतुरा और मनीष कुमार ने कहा कि मनीष गुनियाल ने उनको स्वरोजगार से जोड़ने का अच्छा प्रयास किया. उन्होंने बताया कि उन्हें दिये दिए गए थे. विभिन्न रंगों के माध्यम से उन्होंने इन दियों पर अपनी कला को प्रदर्शित किया. उन्होंने बताया कि खाली समय पर वह दियों में रंग करती थी. जिसको सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गुनियाल बाजार में बेचकर उससे मिलने वाले आर्थिक मुनाफे से उनकी मदद कर रहे हैं.