मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में इंडियन बैंक के सहयोग से विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में हाथीपांव, छसखेत व बुलात आदि क्षेत्रों में गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा गया. इस मौके पर विधायक गणेश जोशी ने सभी लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया.
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बताया कि उत्तराखंड सरकार प्रवासी लोगों को वापस राज्य में लाने के लिए लगातार काम कर रही है. इसके लिए स्पेशल ट्रेन और बस चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रवासी लोगों के लगातार आने से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की आशंका है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सभी व्यवस्थाओं की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही सभी संबधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.