देहरादून: द्वाराहाट विधायक महेश नेगी यौन शोषण मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी करते हुए विधायक समेत जांच टीम पर कई सवाल खड़े किए हैं. पीड़िता का आरोप है कि विधायक महेश नेगी की ओर से जिस तरह मीडिया में इंटरव्यू दिया गया है, उससे यह साफ होता है कि पुलिस महकमे के साथ ही अन्य जांच टीम विधायक से मिली हुई है. जांच में जो कुछ भी हो रहा है, वह सारी जानकारी विधायक तक पहुंच रही है. जबकि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि जांच अभी तक कहां पहुंची है.
ये भी पढ़ें:यौन शोषण केस: कांग्रेस का CM त्रिवेंद्र पर वार, कहा- अपने विधायक बचा रही सरकार