देहरादून: बीजेपी विधायक महेश नेगी यौन शोषण मामले में पीड़िता का बयान 164 के तहत कोर्ट में दर्ज कराया गया है. इस मामले में जांच अधिकारी द्वारा सोमवार देहरादून सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया था. लेकिन कोरोना वायरस संकट के कारण सीजेएम कोर्ट में जज के मौजूद न होने के कारण मंगलवार डोईवाला स्थित सिविल जज जूनियर डिवीजन के समक्ष पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज हुआ है.
बयान दर्ज होने के बाद पीड़िता के वकील एसपी सिंह ने विधायक महेश नेगी की गिरफ्तारी की मांग की है. इसके साथ ही पीड़िता के वकील ने पुलिस से जल्द से जल्द दुष्कर्म से जुड़ी अलग-अलग घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य को एकत्र करने की अपील की है. ताकि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.