देहरादून: पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ देर बाद ही रविवार रात पहली कैबिनेट की बैठक ली थी. कैबिनेट बैठक की ब्रीफिंग आज (सोमवार को) शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने की. कैबिनेट बैठक में उपनल की सब कमेटी और पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे को लेकर फैसला हुआ. पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे की मांग पर सब कमेटी का गठन किया गया था.
नई सरकार के गठन के बाद पहली कैबिनेट बैठक में 6 संकल्प और 7 निर्णय लिए गये हैं. दरअसल, सीएम पद के लिए पार्टी के आलाकमान की तरफ से नाम घोषित किए जाने के बाद ही उन्होंने यह साफ कर दिया था कि उनके कार्यकाल में युवाओं और रोजगार के क्षेत्र में कई कार्य किए जाएंगे.
मंत्रिमंडल की तरफ से छह संकल्प लिए गए हैं
राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन-प्रशासन का लिया संकल्प- सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन-प्रशासन सुनिश्चित करेगी और सूचना एवं प्रौद्योगिकी के अधिक से अधिक इस्तेमाल द्वारा राज्य की जनता को पारदर्शी, संवेदनशील एवं त्वरित सेवाएं प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्प है.
युवाओं को बेहतर रोजगार-सरकार युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है, इससे जहां एक ओर युवाओं को शासकीय सेवाओं में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे, वहीं दूसरी ओर युवाओं को उद्यमी बनाने के मकसद से स्वरोजगार के अवसर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी.
दलितों के उत्थान का संकल्प-दलितों एवं पिछड़े कमजोर वर्ग के उत्थान एवं उन्नयन को सरकार संकल्पित.
जन कल्याण योजनाओं को शिविर-आम जनमानस की सुविधा के लिए विशेष रूप से सभी जनपदों में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को शिविरों के माध्यम से आम जनमानस को लाभान्वित किये जाने के लिए सरकार संकल्पित है.
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा-विशेष रूप से महिलाओं के स्वावलम्बन के लिए सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए भी सरकार संकल्पित है.