डोईवाला:कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए जौलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ मुख्यालय से एक दल देहरादून के लिए रवाना किया गया. इस दल को एसडीआरएफ कमांडेंट तृप्ति भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सेनानायक तृप्ति भट्ट ने बताया कि पूरे प्रदेश के लिए 50 टीमों का गठन किया गया है, जो प्रत्येक जिले में जाकर कोरोना वायरस के लिए जन जागरूकता को फैलाने का काम करेंगी.
सेनानायक तृप्ति भट्ट ने कहा कि जवानों को लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है और एसडीआरएफ के जवान लगातार क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं. साथ ही 70 हजार लोगों को जन जागरूकता की ट्रेनिंग भी दी जा रही है.