देहरादून: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देहरादून की सड़कों के चौड़ीकरण का काम गुरुवार रात से शुरू हो गया है. इस दौरान यातायात व्यवस्था के संचालन को लेकर एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण और एसपी ट्रैफिक सहित सभी क्षेत्र अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें एसएसपी ने सभी अधिकारियों को शहर के व्यस्त रास्तों, मुख्य चौराहों और अन्य संकरे स्थानों पर लगने वाली फड़ और ठेलियों को हटाने के साथ सड़क पर लेफ्ट टर्न को खाली रखने के निर्देश दिए हैं.
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि मुख्य मार्गों पर दुकान के बाहर सड़क पर वाहनों को पार्क कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.