उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो दिन बाद खुले बैंक, देहरादून में बैंकों ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - uttarakhand lockdown

लॉकडाउन के बीच आज दो दिन बाद सभी जगह बैंक खोले गए.वहीं बैंक प्रबंधकों ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया साथ ही कोरोना से बचाव के सभी उपाय को भी अपनाया गया.

dehradun
लॉकडाउन के बीच खुला बैंक

By

Published : Apr 3, 2020, 1:14 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 1:21 PM IST

देहरादून:लॉकडाउन के बीच सरकार ने आज से बैंकों को सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक खुलने की अनुमति प्रदान कर दी है. ऐसे में राजधानी देहरादून के बैंकों के बाहर भी आज लोग लंबी कतारों में खड़े नजर आए. ईटीवी भारत ने जब देहरादून के कुछ बैंको का जायजा लिया तो यहां हमने पाया कि बैंक प्रबंधन की और से उपभोक्ताओं से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए उचित व्यवस्था की गई है.

इसके तहत बैंक कर्मचारी लगातार लोगों को एक दूरी में खड़े होने को कह रहे थे. साथ ही साथ बैंक में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा था. उसके बाद ही उस व्यक्ति को बैंक में घुसने की अनुमति दी जा रही थी.

लॉकडाउन के बीच खुला बैंक

ये भी पढ़े:2 दिन बाद खुले बैंकों में उमड़ी भीड़, प्रशासन सोशल डिस्टेंस बनाने में जुटा

बैंक के अंदर ज्यादा भीड़ इकट्ठा ना हो इसलिए एक बार में सिर्फ पांच से छह लोगों को ही बैंक में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी. इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी बैंक कर्मचारियों को मास्क और हैंड सैनिटाइजर के साथ ही गल्वस का इस्तेमाल करने को अनिवार्य रूप से कहा गया है.

Last Updated : Apr 3, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details