देहरादून:लॉकडाउन के बीच सरकार ने आज से बैंकों को सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक खुलने की अनुमति प्रदान कर दी है. ऐसे में राजधानी देहरादून के बैंकों के बाहर भी आज लोग लंबी कतारों में खड़े नजर आए. ईटीवी भारत ने जब देहरादून के कुछ बैंको का जायजा लिया तो यहां हमने पाया कि बैंक प्रबंधन की और से उपभोक्ताओं से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए उचित व्यवस्था की गई है.
इसके तहत बैंक कर्मचारी लगातार लोगों को एक दूरी में खड़े होने को कह रहे थे. साथ ही साथ बैंक में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा था. उसके बाद ही उस व्यक्ति को बैंक में घुसने की अनुमति दी जा रही थी.