उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: सेलाकुई पुलिस चौकी थाने में होगी उच्चीकृत, शासन ने दिया आदेश - सेलाकुई पुलिस चौकी देहरादून समाचार

पुलिस चौकी सेलाकुई को उच्चीकृत कर थाना बनाने की तैयारी चल रही है. जिसके लिए शासन से आदेश आ गए हैं.

selakui police chowki dehradun news , सेलाकुई पुलिस चौकी देहरादून
सेलाकुई पुलिस चौकी थाने में होगी उच्चीकृत

By

Published : Dec 11, 2019, 10:18 AM IST

Updated : Dec 11, 2019, 11:41 AM IST

देहरादून :पुलिस चौकी सेलाकुई को उच्चीकृत कर थाने की स्थापना करने की तैयारी चल रही है. थाना सेलाकुई के लिए पूर्व सृजित पदों के अतिरिक्त 4 अस्थाई नवीन पदों को भी स्वीकृत किया गया है. थाने में एक महिला इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और महिला हेड कांस्टेबल की तैनाती और एक पुरुष ड्राइवर का प्रस्ताव है.

सेलाकुई पुलिस चौकी थाने में होगी उच्चीकृत.

बता दें कि सेलाकुई पुलिस चौकी देहरादून की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी है. प्रदेश शासन द्वारा 3 दिसम्बर को सेलाकुई पुलिस चौकी को उच्चीकृत कर थाना बनाये जाने के लिए अधिसूचित किया था. प्रदेश में पुलिस थानों की संख्या 159 और रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों की संख्या 236 है.

यह भी पढ़ें-किसानों का 73.86 करोड़ रुपये का बकाया, सड़कों पर कटोरा लेकर मांगी भीख

वहीं, एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन से आदेश मिला है कि इस थाने में एक महिला इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और एक महिला हेड कांस्टेबल की तैनाती और एक पुरुष ड्राइवर का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा कि जो शासन का आदेश है उसी के हिसाब से कार्य किया जाएगा .

Last Updated : Dec 11, 2019, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details