उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

New Year 2020: देहरादून में देर रात तक मना नव वर्ष का जश्न, जमकर थिरके लोग - देहरादून में जगह जगह आयोजन

राजधानी में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की चारों ओर गूंज रही. लोग नए साल के जश्न पर जमकर थिरके.लोगों ने नए साल का गर्मजोशी से स्वागत किया. सड़क से लेकर होटलों तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन की बहार रही.

new-year
न्यू ईयर सेलिब्रेशन

By

Published : Jan 1, 2020, 1:04 PM IST

देहरादूनः 2020 का गर्मजोशी से आगाज हो चुका है. वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लोग नव वर्ष के जश्न में सराबोर दिखे. लोग होटलों और कुछ सड़कों पर नए साल का जश्न मनाते दिखाई दिए. नए साल के मौके पर देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट.

देहरादून में न्यू ईयर जश्न.

देहरादून के पॉश इलाकों की बात करें तो राजपुर रोड पर स्थित फोर प्वाइंट होटल में शहर के नामचीन लोग मौजूद रहे और उन्होंने नए साल के आगाज पर जश्न मनाते हुए ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

यहां विदेश से लेकर देश के बड़े शहरों से लोग मौजूद थे जिन्होंने बताया कि वह नए साल के इस विशेष मौके पर देहरादून आए हैं. उन्होंने बताया कि देहरादून नए साल के जश्न के लिए एक महफूज और बेहतरीन जगह है.

इतना ही नहीं नए वर्ष के इस जश्न में हमें कुछ ऐसे भी लोग मिले जिन्होंने उत्तराखंड में नववर्ष मनाने की कुछ खास वजह बताई. ऋषिकेश की रहने वाली वंदना ने बताया कि उत्तराखंड में न्यू ईयर मनाना उनके लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उत्तराखंड देवभूमि है जिसका परिचय हाल ही के समय में प्रदेश ने दिया है.

उन्होंने कहा कि देश में नागरिकता कानून को लेकर जहां पूरे देश मे हंगामा देखने को मिला तो केवल उत्तराखंड एकमात्र ऐसा प्रदेश है. जहां लोगों ने शांति का परिचय दिया और लोग किसी के बरगलाने में नहीं आए.

बड़े होटलों के साथ ही देहरादून के केंद्र बिंदु घंटा घर पर भी हमें कुछ ऐसा ही नजारा नजर आया. यहां खाने के बड़े-बड़े स्टॉल और डांस फ्लोर तो नजर नहीं आया लेकिन लोगों के जश्न के जोश में बिल्कुल भी कमी यहां नजर नहीं आई.

घंटाघर स्थित एमडीडीए कांप्लेक्स के बाहर लोगों का एक हुजूम नए साल का स्वागत करता नजर आया. यह स्वागत बड़े-बड़े होटलों में हो रहे स्वागत से कई गुना ज्यादा जोशीला नजर आया.

यह भी पढ़ेंः देवभूमि में फिर मौसम बदल रहा करवट, लोगों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

लोग आतिशबाजी कर रहे थे और गुब्बारे उड़ा रहे थे. लोग पूरी तरह से नए साल के जश्न में डूबे हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details