देहरादून: Lockdown 3.0 में शराब की दुकान खोलने की इजाजत क्या मिली, सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. आलम ये है की दुकानें खुलने से पहले लम्बी कतारें देखने को मिल रही हैं. सोशल डिस्टेंसिंग मजाक बनकर रह गया है.
देहरादून के विभिन्न इलाकों में शराब खरीदने के लिए दुकानों पर सैकड़ों लोगों की लंबी-लंबी लाइन लगी है. क्या महिला क्या पुरुष और क्या मजदूर. सभी लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं रोजगार नहीं मिलने के कारण पैसे नहीं होने की बात कहने वाले पुरुष और महिला मजदूर भी लाइनों में लगकर शराब खरीद रहे हैं.
शराब की दुकानों से बाहर लंबी लाइनें ये भी पढ़ें:LOCKDOWN 3.0: सड़कों पर 'प्रेमियों' का हुजूम, आ रही नोटबंदी की याद
वहीं, देहरादून में कुछ मजदूर पुलिस से गुजारिश करते भी नजर आए. मजदूरों ने पुलिसकर्मियों से गुहार लगाई कि साहब 40 दिन हो गए शराब नहीं मिली. लाइन में लगकर शराब खरीदने दीजिए.
वहीं, दुकानों के बाहर लगी लाइनों के संभालने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए. सबकी चाहत यही रही कि शराब और बीयर की बोतल जल्द ही हाथ में आ जाए. इन सकके बीच कई मजदूर यह भी कहते नजर आए कि उन्होंने लॉकडाउन के बीच शराब खरीदने के लिए पैसे बचा रखे थे.
देहरादून पुलिस के अधिकारी भी मजदूरों को महंगी शराब खरीदते हुए दंग रह गए. अधिकारियों का कहना है कि जो मजदूर पैसे नहीं होने के कारण राशन नहीं खरीद पा रहे थे. वे लोग आज महंगी शराब खरीद रहे हैं. जो समाज में गलत छवि पेश कर रहा है.