देहरादून :थाना बसंत विहार क्षेत्र में एक 14 साल के नाबालिग ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार दी. नाबालिग को इलाज के लिए बल्लूपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां नाबालिग की हालत नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, कक्षा 9 में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र ने खुद को अपने घर के टॉयलेट में बंद कर लिया. नाबालिग काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे आवाज लगाई. जवाब नहीं मिला तो वे दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए. वहीं, टॉयलेट से लगे दूसरे गेट की बालकानी नाबालिग खून से लथपथ पड़ा था. साथ ही पास में लाइसेंसी पिस्टल पड़ी थी.
यह भी पढ़ें-रुड़कीः कमरे आलम हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार
वहीं, थाना बसंत बिहार प्रभारी नत्थी लाल के मुताबिक, रविवार की शाम बसंत बिहार क्षेत्र में रहने वाले पुनीत सिंह ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुनीत सिंह प्रेमनगर बिधोली गांव स्थित UPES कॉलेज में मैकेनिकल विभाग में HOD पद पर कार्यरत हैं. रविवार शाम लगभग 6.30 बजे के आसपास वह अपनी ड्यूटी से घर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने अपने लाइसेंसी पिस्टल को अलमारी में रख दिया.
लगभग 8:00 बजे के आसपास उनका 14 साल का बेटा घर के टॉयलेट में घुस गया था, जिसके बाद ये दुर्घटना हुई. पुलिस इस मामले में एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल में साक्ष्य व सबूत जुटाकर अन्य सभी तरह के एंगल में जांच-पड़ताल कर कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही पूरे घटनाक्रम के संबंध में पुलिस ने परिजनों के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.