देहरादून:19 वर्षीय बाल्मीकि समाज की लड़की की यूपी में सामूहिक बलात्कार के बाद हुई मौत ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में महिलाओं ने दो मिनट का मौनव्रत रखकर अपना विरोध दर्ज कराया.
हाथरस में हुई घटना का विरोध. बता दें कि जिला हाथरस के थाना चंदपा अंतर्गत बुलगड़ी निवासी 19 वर्षीय युवती की मंगलवार को सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. युवती को बीते रोज अलीगढ़ से दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में रेफर किया गया था. इस दौरान कांग्रेसी महिलाओं ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार चरम पर पहुंच गया है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है.
इस दौरान कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने कहा कि महिलाओं और दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. महिलाओं पर लगातार बढ़ रहे अत्याचार भाजपा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारों को खोखला साबित कर रही है.
यह भी पढे़ं-हाथरस गैंगरेप मामला : मौत से पहले इशारों में बयां की थी दरिंदगी
गौरतलब है कि 19 वर्ष की बाल्मीकि समाज की लड़की का सामूहिक बलात्कार कर उसकी जीभ काट दी गई थी और रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई थी. इस जघन्य अपराध के बाद भी अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, बलात्कार की शिकार हुई युवती ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया.